मूंगाना स्थित श्री आसन महादेव व आसन धुना परसावन मास के तृतीय सोमवार को विशेष पूजन अभिषेक किया गया।
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
मूंगाना स्थित श्री आसन महादेव व आसन धुना परसावन मास के तृतीय सोमवार को विशेष पूजन अभिषेक किया गया। आश्रम के पुजारी ने बताया की श्री आसन महादेव लगभग 1000 वर्ष पुराने हे सभी भक्तो की मनोकामना पूरी करते है।यहा लगभग 1000 वर्ष पूर्व नाथ समाज के 100 परिवार की बस्ती थी जिसमे श्री लाल रावल जी नाम के संत हुए जिन्होनें जीवित समाधि ली। आसन महादेव के यहां 2 वर्ष पूर्व से निरंतर अमावस्या के दिन पूजन अर्चन अभिषेक, रात्रि को भजन सतसंग चालू हे जिसमैं आस पास के गाव से भजन सतसंग हेतु अनेक श्रदालु आते हे .