कपासन में चोरों के हौसले बुलंद: ग्राम पंचायत को बनाया निशाना, LED, सीपीयू और बैटरी चुराईं

निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
23/6/23
कपासन ब्लॉक क्षेत्र के गांव पंचायत मुंगाना कार्यालय में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़ वहां लगी ई मित्र की बड़ी एलईडी, दो सीपीयू, दो बैट्री और कुछ रिकॉर्ड चुरा ले गए। इस दौरान चोर वहां रखा सारा रेकॉर्ड भी बिखेर गए। ग्राम पंचायत के वीडीओ भंवरलाल जाट ने बताया कि बीती रात अज्ञात चारों ने पंचायत कार्यालय के आगे पीछे के दरवाजे के ताले तोड़ का अन्दर घुस गए।
इस दौरान रिकॉर्ड रूम, ग्राम विकास अधिकारी कमरा, सरपंच कार्यालय के ताले तोड़कर अन्दर रखी हुई अभी अलमारियों के ताले तोड़कर कर वहां रखा रिकॉर्ड बिखेर दिया और कुछ रिकॉर्ड चुरा ले गए। साथ ही वहां लगी ई मित्र की मशीन में लगी बड़ी एलईडी, दो सीपीयू सहित दो बैटरी भी चुरा ले गए। सुबह बीडीओ के कार्यलय में आने पर चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दी गई।