विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल , दुर्गावाहिनी नगर कार्यकारणी का किया विस्तार , रिया सोनी को बनाया नगर संयोजिका , The Kerala Story फिल्म को निशुल्क दिखाने को लेकर चर्चा की चर्चा

निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
, दिनांक 12 मई 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपासन में
विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल , दुर्गावाहिनी की नगर कार्यकारणी का विस्तार शुक्रवार को पंचमुखी बालाजी मंदिर प्रांगण में दोपहर 3 बजे आयोजित की गई , जहा जय श्री राम के उदघोष के साथ हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत संगठन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार बारेगामा , बजरंग दल प्रखंड संयोजक रोहित सिंह राजपूत की उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री राम लाल अहीर ने नगर कार्यकारणी का विस्तार करते हुए घोषणा करके दुर्गावाहिनी के नगर संयोजिका के पद पर रिया सोनी को मनोनीत किया। साथ ही
नगर सह संयोजिका के पद पर चंदा बारेगामा , सलोनी सोनी एवम गार्गी जागेटिया को , नगर महाविद्यालय छात्रा प्रमुख किरण बारेगामा , सह छात्रा प्रमुख दिया सोनी , नगर शक्ति साधना केंद्र प्रमुख नंदिनी सिंह राजपूत को मनोनीत कर कार्यकारणी का विस्तार किया गया। साथ ही दिलीप कुमार बारेगामा ने जानकारी प्रदान करते हुए सनातन धर्म की मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बहनों में जागृति लाने हेतु The Kerala Story फिल्म को निशुल्क रूप से दिखाने हेतु जल्द से जल्द संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदन करने का आव्हान किया। रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि आगामी दो से तीन दिन में जितने भी आवेदन संगठन को प्राप्त होंगे उस आधार पर मातृशक्ति दुर्गावाहिनी को एकत्रित करके उन्हें लाने ले जाने एवम फिल्म दिखाने में लगे संपूर्ण खर्चे का वहन संगठन अपने व्यक्तिगत मद से करेगा। इस मौके पर ऋतु बारेगामा , मोनिका आचार्य , सोनल सोनी , विद्या जागेटिया , सोनू बारेगामा , विनीता शर्मा , कशिश सोनी , करीना खटीक , अपेक्षा बारेगामा , किरण जोशी , दिया शर्मा , माही बारेगामा , दीपिका साहू , परी सोनी , साक्षी बारेगामा , अंशिका काबरा , राधे काबरा , सृष्टि काबरा आदि दुर्गा वाहिनी की बहनें उपस्थित रही।