अशोक गहलोत बोले- ये कहां लिखा है, बीजेपी को वोट देगा वह ही हिंदू होगा

निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा- सरकार बदलती है तो नुकसान बहुत होता है। रिफायनरी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। रिफायनरी का शिलान्यास कर दिया। बिना किसी वजह से 5 साल बंद कर दिया गया। 40 हजार करोड़ की परियोजना थी। लेकिन बंद करने से 72 हजार करोड़ की योजना बन गई। 32 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होगा। किसका होगा। टैक्स पेयर का होगा। ये कहां लिखा है कि बीजेपी को वोट देगा वह हिंदू होगा। बीजेपी वाले प्रमाण पत्र देंगे की आप हिंदू हो। यह समझ से परे है। यह देशहित में नहीं है। हल्दीघाटी युवा महोत्सव का उद्धघाटन
राजसंमद जिले के नाथद्वारा में हल्दीघाटी युवा महोत्सव का उद्धघाटन समारोह में सीएम गहोलत ने कहा कि नाथद्वारा के कायाकल्प के लिए सीपी जोशी तो महत्वपूर्ण योगदान है। सीपी जोशीकी ओर से मांगों की लंबी लिस्ट आती है। सीपी जोशी नाथद्वारा को जिला बनाने की मांग करते तो यह भी करना पड़ता । सीएम गहलोत ने कहा कि कौन किस पद पर रहेगा। यह महत्वपूर्ण नहीं है। 2030 तक राजस्थान को नंबर 1 बनाने का हर प्रदेशवासी सपना देखे । सरकार युवाओं में आत्मविश्वास की कमी नहीं आने देगी। हर जिले में यूथ हास्टल खुल रहे हैं। स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। 100 मेघा जोब फेयर युवाओं को रोजगार देगी। राजस्थान में हैप्पीनेक्स इंडेक्स बढ़ेगा। युवा हर क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करें।
गहलोत बोले- पैसा जादू से आएगा
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में वित्तीय प्रबंधन बेहतर है। मुझसे लोग कहते हैं पैसा कहां से आएगा। मैं कहता हूं जादू से आएगा। मांगते-मांगते थक जाओगे। मैं देते-देते नहीं थकूंगा। सीएम गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार का फोकस सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं पर है। उनकी सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान टॉप बने। गांव का बच्चा भी अंग्रेजी में बात करें। तीन लाख बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ रहे हैं। एड़मिशन के लिए लाटरी की व्यवस्था करनी पड़ रही है।