हाईटेंशन तार से हुए हादसे का मामला: दोनों मृतकों के परिजनों को 19-19 लाख रुपए देने का आश्वासन, परिजनों ने धरना छोड़ उठाए शव

हाईटेंशन तार से हुए हादसे का मामला: दोनों  मृतकों के परिजनों को 19-19 लाख रुपए देने का  आश्वासन, परिजनों ने धरना छोड़ उठाए शव
हाईटेंशन तार से हुए हादसे का मामला: दोनों  मृतकों के परिजनों को 19-19 लाख रुपए देने का  आश्वासन, परिजनों ने धरना छोड़ उठाए शव

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

कपासन कस्बे के गांव रामथली के पास हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतकों के परिजनों को 19-19 लाख रुपए और एक-एक लाख रुपए दो घोड़ों की मौत पर मुआवजा देने पर सहमति बन गई। इसके बाद शाम में ग्रामीण दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवा कर ले गए। ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर 132 केवी जीएसएस पर घेराव के साथ धरना प्रदर्शन कर रखा था।

शनिवार सुबह हुआ था हादसा

आज सुबह 11 केवी हाई टेंशन लाइन के टूट कर लटके तार की चपेट में एक लोडिंग टेंपो आ गया था, जिसमें क्षेत्र के गांव रामथली निवासी शांतिलाल (28) पुत्र लेहरु गाडरी और टेंपो चालक गांव हथियाना निवासी किशन लाल (44) पुत्र शंकरलाल खटीक की इस हादसे में जल कर मौत हो गई। इसके साथ ही शांतिलाल का भाई कैलाश और गांव हथियाना निवासी शिवलाल तेली घायल हो गए थे।

अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे थे परिजन हादसे की सूचना पर दोनों मृतकों के गांव से और क्षेत्र से 50-100 ग्रामीण और कई उनके रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे और दोनों मृतकों के आश्रितों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग पर अड़ गए। विधायक अर्जुनलाल जीनगर, प्रधान भेरूलाल चौधरी ने कलेक्टर से लेकर जयपुर तक ग्रामीणों की मांग की जानकारी दी, लेकिन ग्रामीणों को उनकी मांग पर कार्रवाई होते नहीं दिखी। यह सभी कस्बे के 132 केवी जीएसएस पर पहुंचे और वहां घेराव कर प्रदर्शन शुरू किया।

इसके बाद वहां ग्रामीणों के प्रतिनिधियों के साथ बिजली विभाग के एक्सईएन के एल कालबेलिया, एईएन मुनीश कावंत, एसडीएम अर्चना बुगालिया, तहसीलदार एम नासिर बेग मिर्जा आदि की मौजूदगी में समझौता किया गया। लगभग 4.30 बजे मृतकों के परिजनों को 19-19 लाख और घोड़ों के एक-एक लाख का मुआवजा देने पर सहमति बनी। वार्ता में शनि महाराज ट्रस्ट के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर, रतन लाल गाडरी, कैलाश गाडरी, मुकेश खटीक आदि भी मौजूद रहे। इसके बाद ग्रामीण वहां से अस्पताल पहुंचे और दोनों के शवो का पोस्टमार्टम करवाया गया।