पक्षियों के लिए परिंदे बांधने का आभियान
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट मेवदा
नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में सेवा कार्यक्रम किया गया लेखाकार कुलदीप प्रजापत ने बताया कि अभियान के तहत परिंडा व दाना-पानी अभियान के माध्यम से प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर के आसपास रहने वाले लोगों ने प्रतिदिन पशु पक्षियों को दाना,चारा,रोटी देकर अपनी भूमिका निभाएंगे और उनके दाना पानी भरने का संकल्प लिया साथ ही अपने घर में परिंडा लगाकर अभियान की शुरुआत की। गौ सेवा कार्य के लिए पर्ल हॉस्पिटल के पास और राशमी के पास कीर खेड़ा गांव में गायों और पशु के लिए सीमेंट की पानी की प्याऊ की व्यवस्था की गई शहर के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे बांधे तथा अलग-अलग स्थानों पर लोगों को उनकी जिम्मेदारी दी। गायों के पानी पीने की दस और टंकी रखने लक्ष्य लिया है कार्यक्रम में चंदेरिया नेहरु युवा मंडल अध्यक्ष प्रफुल्ल जायसवाल कीरखेड़ा मंडल अध्यक्ष भेरू लाल कीर तथा अभिनंदन गर्ग, रंजीत सुथार, महेश जायसवाल , राकेश जायसवाल,अशोक वैष्णव, नरपत सिंह, निशा जायसवाल, अंतिमा जायसवाल आदि ने सहयोग किया