भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्राः सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली गाड़ी रैली, परशुराम जी की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निकली  शोभायात्राः सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली गाड़ी  रैली, परशुराम जी की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निकली  शोभायात्राः सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली गाड़ी  रैली, परशुराम जी की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

22/04/2023।   श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के अवसर पर कपासन में सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से वाहन रैली निकाली गई। जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान श्री परशुराम जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

श्री परशुराम जी जन्मोत्सव पर्व पर शनिवार को कस्बे के माताजी रोड स्थित सगस बावजी के स्थान पर सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने श्री परशुराम भगवान की पूजा अर्चना कर धार्मिक अनुष्ठान किए। इसके बाद वहां से भव्य वाहन रैली निकाली गई। रैली में सभी विप्र जन सफेद कपड़े पहने, गले में श्री परशुराम का दुपट्टा डाले हाथों में केसरिया झंडी लेकर वाहनों पर सवार थे और श्री परशुराम भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

वाहन रैली में सबसे आगे श्री भगवान परशुराम की भव्य तस्वीर की झांकी और वाहन रैली के बीच में भी श्री परशुराम की झांकी थी, जो आकर्षण का केंद्र रही। वाहन रैली में युवतियां भी शामिल हुई।

वाहन रैली माताजी रोड सगस बावजी के यहां से शुरू हुई और सोमेश्वर महादेव से 60 फीट रोड महाराणा प्रताप सर्किल, गौतम चौक, पुराना बस स्टैंड, पांच बत्ती से खारी बावड़ी बालाजी, मुख्य बाजार, सुनारिया मन्दिर, पायक मोहल्ला, गर्ग मोहल्ला, ब्रह्मपुरी, संतोषी माता मंदिर बस स्टैंड से पंचमुखी बालाजी पहुंचकर संपन्न हुई।