भूपालसागर तहसील के ग्राम जाशमा के हिंदू संगठनों ने भूपालसागर थाने में भगवान श्रीराम पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर राज्यमंत्री देशबंधु के विरुद्ध पुलिस थाने में दी रिपोर्ट
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
भूपालसागर तहसील के ग्राम जाश्मा के हिंदू संगठनों ने भूपालसागर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है विहिप जाश्मा अध्यक्ष विजय जी शर्मा बजरंग दल प्रखंड संयोजक विकास जायसवाल भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजू सोनी भाजपा मंडल महामंत्री अशोक जी चपलोत, लोकेश खटीक भाजपा एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष, नीलेश, विट्ठल टेलर, दीपक राव,सोनू राव और भी कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने में पहुंचे और अशांति फैला रहे चतराराम के नाम पर रिपोर्ट दर्ज करा कर उस पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करवाने की मांग की है गत दिनांक 18 अप्रैल 2023 को मेवदा ग्राम के कंजर कॉलोनी में एक सभा को संबोधित करने आए चतराराम देशबंधु (राजस्थान राज्य विमुक्ति घुमंतू आयोग उपाध्यक्ष) ने श्री राम भगवान पर अमर्यादित शब्द बोलते हुए मेवाड़ से यह शुरुआत करनी होगी मेवाड़ को लोगों को ठंडा रहकर सोचना होगा तो सब समझ में आ जाएगा आखिर मेवाड़ से ऐसी क्या शुरुआत वह करवाना चाहते हैं इसका भी खुलासा हो इस बात को लेकर क्षेत्र के कई हिंदू संगठन कार्यकर्ता भूपालसागर थाने में पहुंचे और वहां पर रिपोर्ट दर्ज करवाई