रामनवमी पर कपासन में निकली वाहन रैली: हाथों में भगवा ध्वज लिए निकले युवा, जय श्रीराम के नारों से गूंजा कस्बा
रामनवमी पर्व पर कपासन में गुरुवार को दोपहर बाद भव्य वाहन रैली के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। बरसात के बीच शोभायात्रा शुरू हुई। जिसमें युवक-युवतियां जय श्री राम लगाते हुए चल रहे थे। रामनवमी पर निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार बारेगामा ने बताया कि रामनवमी पर्व के अवसर पर स्टेशन मार्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर से कई संतों के सानिध्य में शोभायात्रा शुरू हुई। जिसमें सबसे आगे युवतियां साफा बांधे हाथ में केसरिया झंडे लिए चल रही थी। उसके पीछे बड़ी संख्या में युवा साफा बांधकर सफेद और भगवा वस्त्र में बाइकों पर सवार होकर जय श्री राम के नारे लगाते हुआ चल रहे थे। रैली और शोभायात्रा का कई जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। रैली स्टेशन मार्ग से होती हुई श्री सांवलिया चौराहा, पांच बत्ती चौराहा, सदर बाजार, पुराना राशमी रोड, शिवाजी चौक, बस स्टैंड, श्रीराम मार्केट समेत कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर लिंकन के बालाजी पहुंचकर संपन्न हुई। जहां पर भगवान श्रीराम की महाआरती की गई। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया।