कपासन में पिस्टल बेचने का आरोपी गिरफ्तार: शनिवार को पिस्टल के साथ पकड़ा था युवक, जांच में जुटी पुलिस

कपासन पुलिस ने अवैध पिस्टल रखने और बेचने की कोशिश के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। एएसआई सीताराम ने बताया कि अवैध पिस्टल बेचने के मामले में थाना क्षेत्र के गांव रणछोड़पुरा निवासी कन्हैयालाल पुत्र कासीराम जाट को आज सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि स्थानीय पुलिस ने शनिवार को कस्बे रंडियारडी तिराहे पर राजसंमद के आमेट थाना क्षेत्र के गांव सरदारगढ़ हाल कच्ची बस्ती कपासन मुकेश (20) पुत्र नानालाल मेघवाल को एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। मुकेश पिस्टल को बेचने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। मुकेश ने पूछताछ में पुलिस को पिस्टल गांव रणछोड़पुरा निवासी कन्हैयालाल से खरीदना बताया था। पुलिस गिरफ्तार कन्हैयालाल से पुछताछ कर रही है कि वह पिस्टल कहां से लेकर आया।