जी-20 अध्यक्षता को लेकर जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का हुआ आयोजन

जी-20 अध्यक्षता को लेकर जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का हुआ आयोजन

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा वैश्विक पटल पर भारत का अभिन्न, जी 20 विषय पर जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम बड़ी सादड़ी के विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान वक्ता के रूप में डॉ प्रहलाद शर्मा ने बताया कि जी-20 की मेजबानी भारत के लिए दिल्ली में निष्पादित कार्यक्रम के तहत वैश्विक पटल पर भारत का अभ्युदय, उद्देश्य साथ शुरू हुआ जिसमें हरित विकास, स्किल डेवलपमेंट , डिजिटल इंडिया, मिलेट ईयर ऑफ 23, सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय शामिल है। नई शिक्षा नीति के तहत वर्तमान शिक्षा पद्धति मैकाले की शिक्षा की तुलना में कई गुना श्रेष्ठ है । मिलेट ईयर ऑफ़ 23 के तहत देश को पोषण जन्य रोगों से मुक्ति दिलाने के लिए मिलेट या मोटे अनाज के उपयोग को प्रेरित किया गया है जिससे शरीर में कुपोषण जनित रोग नहीं हो सके। अधिवक्ता ऋषि लव मुनेत ने बताया कि मोटे अनाज में बाजरा मक्का ज्वार चना शामिल किए जाते हैं तथा इनकी खेती विश्व के साथ-साथ भारत देश के राज्यों में भी की जा रही है इनका उपयोग हर घर में करने से ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज जैसी बीमारियां नहीं होती है। वक्ता के रूप में शक्ति चरण भारद्वाज ने बताया कि आधुनिकता से हटकर के वैज्ञानिकता की ओर बढ़ना होगा। वर्तमान समय में जो पद्धति चल रही है उसमें बदलाव लाने की अहम आवश्यकता है। मुख्य अतिथि के रूप में पुरुषोत्तम आश्रम के पीठाधीश्वर महंत सुदर्शनाचार्य ने बताया कि हमें वैदिक परंपरा की ओर बढ़ना होगा तथा वर्तमान की जो भौतिकवाद वाली भाषा संस्कृति देश में हावी हो रहा है , उसको अपनाने के लिए हमें विरोध करना आवश्यक है । भारतीय संस्कृति पूर्ण रूप से पूजनीय है उसको हमें अपना है तथा विश्व के अन्य देख भी अपना रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्वंय सेवको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए व स्वयंसेवकों को पुरस्कार देकर के संबंध किया गया। राष्ट्रीय जल मिशन , जल संरक्षण के फेस तृतीय के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक पूर्ण गिरी गोस्वामी, प्रिंसिपल परमेश्वर लाल तथा मिट्ठू लाल शर्मा, और स्वयं सेवक सुनील कुमार सालवी धर्मराज जाट गायत्री शर्मा श्वेता समर भरत बारेठ गोपाल शर्मा प्रफुल जायसवाल उपस्थित थे तथा कार्यक्रम के अंत में लेखाकार कुलदीप प्रजापत द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सोनी द्वारा किया गया