बहरोड़ विधायक ने कपासन में लगाई दौड़: 14 सूत्री मांगों को लेकर दौड़े, नुक्कड सभा को किया संबोधित

बहरोड़ विधायक ने कपासन में लगाई दौड़: 14  सूत्री मांगों को लेकर दौड़े, नुक्कड सभा को किया  संबोधित
बहरोड़ विधायक ने कपासन में लगाई दौड़: 14  सूत्री मांगों को लेकर दौड़े, नुक्कड सभा को किया  संबोधित

छत्रपति शिवाजी चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

शिवाजी चौक से शुरू की दौड़

विधायक यादव ने छत्रपति शिवाजी चौक से शिवाजी को माला पहनाकर दौड़ शुरू की। विधायक के साथ उनके कार्यकर्ताओं भी दौड़ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पांच बत्ती चौराहे तक दौड़ लगाई। इसके बाद नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। 

दौड़ पूरी करने के बाद विधायक बलजीत यादव ने पांच बत्ती चौराहे पर नुक्कड सभा को संबोधित किया।

विधायक ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया

सभा में विधायक ने कहा कि देश को आजाद किसानों ओर जवानों ने कराया। लेकिन आज भी किसान बेहाल है। उसकी फसल का सही दाम नहीं मिलता। उसके बच्चों को नौकरी नहीं मिलती, मंहगाई चरम पर हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 90 से 100 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जाए। 5 लाख पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर 6 महीनों में नियुक्तियां दी जाए। परीक्षा प्रणाली को ठीक किया जाए। जिस लेवल की परीक्षा हो उसी लेवल का प्रश्नपत्र बनाया जाए। बड़े प्राइवेट स्कूलों और कोचिंग संस्थानों द्वारा की जा रही लूट को रोका जाए और सरकार मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाएं। सीएचए की मांगों को शीघ्र पूरा करने। भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाने की भी विधायक ने मांग की। बलजीत यादव ने कहा कि किसानों की पूरी फसल को सरकार उचित मूल्य पर खरीदे। साथ ही किसानों और गरीब लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए। आपको बता दे कि बलजीत यादव प्रदेश की सभी विधानसभाओं में जा रहे है। अब तक 119 विधान सभा क्षेत्र में विधायक दौड़ लगा चुके हैं।

ये रहे मौजूद

निर्दलीय विधायक यादव के कपासन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। शिवाजी चौक में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के दिलीप बारेगामा, राहुल राजपूत, तरुण बारेगामा ने उनका स्वागत किया और सांवलियाजी की तस्वीर भेंट की। कालूलाल अहीर बनाकिया, कैलाश अहीर मुंगना, राधेश्याम अहीर कोलपुरा, मुंगाना से रामलाल अहीर, बद्रीलाल अहीर, गोर्वधन लाल अहिर , कल्याणपुरा से सीता राम अहिर 

, राजू, दिनेश, सीता राम, गोपाल, माधवला

ल मौजूद रहे।