जय श्री श्रीयादे माताजी अखिल मेवाड़ प्रजापत समाज बैठक सूचना

श्री गणेशाय नमःश्री शनिदेव नमःश्री श्रीयादे माताजी बैठक सूचना दिनांक- 19-03-2023वार रविवार समय - प्रातः 11 बजे ओगड़ संत श्री प्रतापजी महाराज समस्त मेवाड़ प्रजापत समाज के पंचों को सूचित किया जाता है कि | दिनांक 19-03-2023 मिती चैत्र बुदी 12-13 रविवार को समाज की बैठक का आयोजन श्री शनिमहाराज मंदिर जाशमा (मंगरा) के मंदिर पर रखा गया है। प्रजापत समाज की निर्माणधीन सराय का कार्य प्रगति पर है इस उपलक्ष में बैठक का आयोजन किया जाना है। अतः प्रजापत समाज के समस्त पंचों से निवेदन है कि उक्त बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर बैठक को सफल बनावें । नोट- अन्य प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये जाने है, समाज के सहयोग से सराय निर्माण का कार्य निर्माणधीन है। जिन पंचों के पास चन्दा राशि एवं रसीद बुक है वो साथ में लेकर बैठक में समय पर पधारने की कृपा करें ।
स्थान :-श्री शनिमहाराज मंदिर जाशमा (मंगरा ) त. भोपालसागर, जि. चित्तौड़गढ़ (राज.) निवेदक :- समस्त प्रजापत समाज श्री शनिमहाराज मंदिर जाशमा
अखिल मेवाड़ प्रजापत समाज शनि महाराज मंगरा जाशमा पर प्रजापत समाज की निर्माणाधीन सराय के विषय पर आज दिनांक 19/03/2023 सुबह 11 बजे बैठक रखी गयी है जिसमें अधिक से अधिक समाजबंधु पधारे व जिस किसी समाज बन्धु के पास चन्दा राशि व रसीद बुक हो तो साथ लेकर समय पर पधारें यह जानकारी मीडिया प्रभारी देवीलाल उदलपुरा ने दी