तुर्किया खुर्द में बनेगा गायों के लिए आश्रय स्थल: 15 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण, भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू

तुर्किया खुर्द में बनेगा गायों के लिए आश्रय स्थल:  15 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण, भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू

कपासन के तुर्किया खुर्द पंचायत मुख्यालय पर बेसहारा मेवेशियों और गायों के लिए 15 लाख से निर्मित होने वाले पशु आश्रय स्थल का प्रधान भैरूलाल चौधरी ने गुरुवार को भूमि पूजन कराया। साथ ही इसके निर्माण कार्य नींव खोदने के साथ शुरू करवाया गया।

जिला परिषद की ओर से तुर्किया खुर्द मुख्यालय पर क्षेत्र के आवारा पशुओं गायों के लिए पशु आश्रय स्थल बनाने के लिए 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी।

इस राशि से बनने वाले पशु आश्रय स्थल का गुरुवार को प्रधान भैरूलाल चौधरी के आतिथ्य में भूमि पूजन किया गया। पंडित राधेश्याम ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करा भूमि पूजन करवाया और नींव खुदाई कर निर्माण का कार्य की शुरुआत की गई।

बताया गया कि बेसहारा मवेशियों और गायों के लिए बनने वाले इस आश्रय स्थल में 15 लाख की लागत से टीन शेड, घास घर, पानी की प्याऊ आदि का निर्माण किया जाएगा। इसका निर्माण नरेगा के अंतर्गत किया जाएगा। गौ भक्त श्याम लाल टांक ने बताया कि भूमि पूजन के अवसर पर प्रधान चौधरी के साथ कांग्रेस A ब्लॉक अध्यक्ष रोशनलाल जाट डिंडोली, पूर्व सरपंच बद्री लाल जाट, सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम राव, जीएसएस अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण भट्ट भट्टो का बामनिया, पूर्व वार्ड पंच किशनलाल सुथार, पूर्व वार्ड पंच रमेश जाट, नानालाल जाट, प्रहलाद जाट, मदन कुमावत, दिनेश वैष्णव, नितेश जाट, गुणेश गाडरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधान चौधरी से गौ शाला की बाउंड्री और तुर्कीया से कपासन सड़क बनवाने की मांग की।