कपासन सीएचसी हॉस्पिटल में गायनोलॉजिस्ट की हुई पोस्टिंग: 12 साल बाद महिलाओं को मिलेगी डॉक्टर, ड्यूटी जॉइन करने पर स्टॉफ ने किया स्वागत

कपासन सीएचसी हॉस्पिटल में गायनोलॉजिस्ट की  हुई पोस्टिंग: 12 साल बाद महिलाओं को मिलेगी  डॉक्टर, ड्यूटी जॉइन करने पर स्टॉफ ने किया  स्वागत

स्थानीय सीएचसी हॉस्पिटल में स्त्री रोग और प्रसूति विशेषज्ञ (Gynaecology and obstetrician) डॉक्टर की नियुक्ति हुई। आज सोमवार को डॉक्टर का हॉस्पिटल स्टाफ ने स्वागत किया। हॉस्पिटल में लगभग 12 साल बाद गायनाकोलॉजिस्ट के आने से महिलाओं को सुविधाएं मिल पाएगी।

राजकीय आदेश से नव नियुक्त मेडिकल ऑफिसर डॉ निर्मला मेघवाल ने ड्यूटी जॉइन करने के बाद आज सोमवार को स्थानीय सीएचसी हॉस्पिटल पर मरीजों का देखना शुरू कर दिया हैं। आरएनए के ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जोशी ने बताया कि डॉ. मेघवाल के यहां आने पर सीएचसी स्टॉफ ने उनका माल्यार्पण एवं उपरना ओढा कर स्वागत किया ।

डॉ. मेघवाल ने एस एम एस जयपुर से स्त्री और प्रसूति रोग में पीजी करने के बाद सी एच सी कपासन में पोस्टिंग हुई। लगभग 12 सालों बाद स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ आने के बाद गर्भवती महिलाओं और बच्चो को अब नियमित और सुचारु रूप से इलाज मिल पाएगा। बीते सालों में यहां यह विशेषज्ञ नहीं होने से महिलाओं को चित्तौड़गढ़ उदयपुर जाकर ट्रीटमेंट लेना पड रहा था । इसी प्रकार धमाना पीएचसी पर भी डॉ गौरव जकरवाल की पोस्टिंग हुई हैं। जिन्होंने भी ड्यूटी जॉइन कर ली हैं। 

इस अवसर पर डॉ नीरज शर्मा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नारायण लाल मौर्य, भूरा लाल कुमावत, नर्सिंग ऑफिसर राजकुमारी आमेटा, शारदा स्वर्णकार, मंजू कुमारी सांखला, शंकर जाट, मीना कुमारी, गायत्री मुंडेतिया, शशि कला सेन सहित सीएचसी स्टाफ उपस्थित थे।