कपासन उपखंड मुख्यालय पर अधिवक्ताओं का आंदोलन 28 वें दिन भी जारी रहा ।
आंदोलन 28 वें दिन भी जारी रहा ।

निहाल दैनिक समाचार ।
दिनांक 12/3/2023
रिर्पोटर : शोभा लाल जाट
कपासन:अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रमांक एक चितौड़गढ़ के शिविर कपासन के नियमितीकरण अधिवक्ता प्रोटेक्शन अधिनियम को लागू करने लेकर चले रहे धरना प्रदर्शन 28 वें दिन भी जारी रहा अधिवक्ता गण का धरना प्रदर्शन जारी रहा एडीजे कोर्ट के नियमितीकरण हेतु चलें रहे क्रमिक अनशन पर वरिष्ट अधिवक्ता कृष्णचंद्र अधिवक्ता सदस्य ओम प्रकाश बेरवा बैठक इस अवसर पर बार एसोसिएशन कपासन के अधिवक्ता सत्यनारायण उपाध्याय बंसीलाल लड्डा गोपाल दाधीच गोविंद सिंह सिरोया नारायण जाट राजकुमार लड्ढा हरीश प्रकाश चंद्र राव भैरू शंकर गौड़ रघु लुहार भावेश झेवर कन्या लाल माली आसिफ अली देवी लाल जाट पवन जायसवाल रामलाल राव नन्द किशोर चौहान संपत सुथार सुरेश शर्मा सुरेश बाफना पुरुषोत्तम नाथ योगी संदीप मोदी मुंशी लतीफ मोहम्मद मसुरी एवं ललित बारेगामा उपस्थित रहे ।