वकीलों का आंदोलन 25वें दिन भी जारी : एडीजे कोर्ट को स्थाई करने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

वकीलों का आंदोलन 25वें दिन भी जारी : एडीजे  कोर्ट को स्थाई करने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट  लागू करने की मांग

कपासन में एडीजे कोर्ट को स्थाई करने की मांग को लेकर स्थानीय बार एसोसिएशन का आंदोलन गुरुवार को 25वें दिन भी जारी रहा। जिसमें वकीलों का क्रमिक अनशन 17 दिन से हैं। आज भी तीन सदस्य दिनभर अनशन पर बैठे रहें ।

तान्या बार एसोसिएशन के सचिव गोविंद सिंह पंवार ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायालय को कपासन में स्थाई किए जाने की मांग सहित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय बार एसोसिएशन के सदस्य लगातार 25वें दिन भी धरने पर बैठे रहे। जहां पर 17 दिन से चल रहे क्रमिक अनशन में गुरुवार को बार एसोसिएशन सदस्य सुरेश बापना, राधेश्याम वैष्णव और सौरभ बारेगामा क्रमिक अनशन पर रहे।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर एडीजे संघर्ष समिति के संयोजक रूप सिंह राणावत,सह संयोजक राजकुमार लड्ढा, उपाध्यक्ष सुरेश सेन, कोषाध्यक्ष संपतलाल सुथार, वरिष्ठ सदस्य गोविंदसिंह सिरोया, चंद्रसिंह भंडारी, कृष्णचंद्र तुलछिया, बंसीलाल लड्ढा, सत्यनारायण उपाध्याय, मांगीलाल बेरवा, बालमुकुंद चास्टा, शब्बीर मोहम्मद आदि उपस्थित थे।