मंगलवार को समस्त तैलिक साहू समाज की मीटिंग रखी गई जिसमे निर्विरोध साहू समाज नवयुवक मंडल कपासन का गठन किया गया

आज दिनाँक 7/3/2023 मंगलवार को समस्त तैलिक साहू समाज की मीटिंग रखी गई जिसमे निर्विरोध साहू समाज नवयुवक मंडल कपासन का गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष युगल किशोर आशर्मा, संरक्षक श्याम लाल आशर्मा उपाध्यक्ष दिनेश आशर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश इंदौरा
सचिव कमलेश सरोलिया
प्रवक्ता कमलेश अजमेरा
महामंत्री सुरेश आशर्मा
प्रचार प्रसार मंत्री भवानी शंकर आशर्मा को बनाया गया
साहू समाज नवयुग मंडल अध्यक्ष यूगल किशोर आशर्मा की ओर से समाज को आश्वस्त किया गया आने वाले समय में सामाजिक उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे, साथ ही 22 मार्च 2023 को हिंदू नववर्ष बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । नगर में नववर्ष को लेकर शोभायात्रा का स्वागत तथा जलपान स्थानीय श्री भेरुजी बावजी सदर बाजार में भव्य स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा