कपासन की प्रतिभा पेंटर रतन जी रावत को बजरंग दल का त्रिशूल प्रदान किया व उपरना ओडा कर स्वागत किया

कपासन की प्रतिभा पेंटर रतन जी रावत को बजरंग दल का त्रिशूल प्रदान किया व उपरना ओडा कर स्वागत किया

जय श्री राम 

*कपासन की प्रतिभा पेंटर रतन जी रावत को बजरंग दल का त्रिशूल प्रदान कर एवम भक्त प्रहलाद को अपनी गोद में लिए बैठी होलिका माता रूपी प्रतिमा को जीवंत रूप में प्रदर्शित करने में लगी सहयोगी टीम का भी ओपर्णा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। होली देखने आए समस्त सनातनी धर्मप्रेमियो द्वारा बड़ी संख्या में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । इस अवसर पर स्थानीय वार्ड 02 के पार्षद लोकेश जी राव , राजीव जी सोनी , विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार जी बारेगामा , बजरंग दल प्रखंड संयोजक रोहित सिंह राजपूत , छात्रसंघ अध्यक्ष तरुण जी बारेगामा , सुनील जी सोनी , ओम जी बुनकर आदि समस्त उपस्थित रहे ????⛳*