कपासन नगर पालिका द्वारा डाले गए कचरे से गायों की मृत्यु
कपासन उपखंड कार्यालय मे दिया ज्ञापन
कपासन और मैवदाकॉलोनी के बीच सड़क के पास नर्सरी में कपासन नगर पालिका द्वारा कचरा डाला जाता है जिसमें पॉलिथीन भी होती है गांव मेंवदाकॉलोनी की गाय नर्सरी में चरने के लिए जाती हैं वह पॉलिथीन खाकर मौत का शिकार बनती जा रही है अभी तक मेवदा कॉलोनी की 100 गायों की मृत्यु हो चुकी है एवं सड़क के आसपास उस कचरे से गंदगी फैली हुई है व हवा में पॉलिथीन उड़ने से दुर्घटना हो सकती हैं इसलिए कचरे को खुले में सड़क के पास नहीं डालकर एक जगह गड्ढा खोदकर डाला जाए एवं उसके चारों तरफ तारबंदी या चारदीवारी की जाएं यह सूचना दिनांक 13 नो 2022 को नगर पालिका कपासन के अधिशासी अधिकारी को भी दी गई लेकिन अभी तक इसके ऊपर कुछ भी काम नहीं हुआ गांव मेंवदाकॉलोनी से भातु कंजर समाज के जिला अध्यक्ष महेश कुमार, प्रकाश भोपाजी, प्रकाश वार्ड पंच, कमलेश, सुरेश, विनोद, राकेश, उपस्थित रहे |