वकीलों ने धरना स्थल पर किया सुंदरकांड का पाठ : एडीजे कोर्ट में स्थाई करने की मांग को लेकर पांच दिन से कर रहे हैं धरना

वकीलों ने धरना स्थल पर किया सुंदरकांड का पाठ : एडीजे कोर्ट में स्थाई करने की मांग को लेकर पांच दिन से कर रहे हैं धरना

एडीजे कोर्ट को स्थाई करने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने आज गुरुवार को धरना स्थल पर सरकार की सद् बुद्धि के लिए सुंदर कांड का पाठ किया । आंदोलन की आगे की रणनीति के लिए सोमवार को बैठक रख कर निर्णय लिया जाएगा । कस्बे में एडीजे कोर्ट को स्थाई करने की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन 5 दिन भी जारी रहा । कोर्ट परिसर के गेट के बाहर धरना स्थल पर आज सुंदर काण्ड का पाठ कर प्रसाद चढ़ा वितरित किया गया । साथ ही सत्संग का भी आयोजन किया गया । न्यायिक कार्यों के बहिष्कार के कारण कोर्ट में सन्नाटा छाया हुआ हैं । इसी बीच प्रधान भेरूलाल चौधरी और उप प्रधान हर्षवर्धन सिंह गाड़न धरना स्थल पर पहुंचे । प्रधान चौधरी ने वकीलों की मांग को जायज बताते हुए अब तक उनके द्वारा किए गए प्रयास की जानकारी दी । ओर वकीलों को आश्वस्त किया कि वह आज ही जयपुर जा रहे हैं और इस संबंध में मुख्यमंत्री से इस मांग को पूरा करने का आग्रह करेंगे । उन्होंने वकीलों से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह भी किया । साथ ही कोर्ट परिसर के बाहर सामुदायिक भवन भी बनवाने का आश्वासन दिया । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल गाडरी ने बताया कि सोमवार को सुबह बार एसोसिएशन की बैठक रखी गई है , जिसमें आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी । उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में जयपुर गए प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री उदयलाल आंजना और सुरेंद्र सिंह जाड़ावत से इस संबंध में मुलाकात की थी । उन्होंने भी उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर इस मांग को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया था ।