दिन में तेज धूप , शाम को ठिठुरन : 35 के पास पहुंचा पारा , रात के तापमान में भी बढ़ोतरी

दिन में तेज धूप , शाम को ठिठुरन : 35 के पास पहुंचा पारा , रात के तापमान में भी बढ़ोतरी

चित्तौड़गढ़ में यूं कहा जा सकता है कि सर्दी का सीजन अब उतार की ओर है । दिन में अब तापमान बढ़ने लगा और वो दिन दूर नहीं , जब लोगों के पसीने छूटने लगेंगे । भले ही दिन में तापमान 35 डिग्री तक जा रहा हो लेकिन सुबह और शाम अब भी ठिठुरन का दौर है । रात में लोग रजाई और कम्बल को अब भी नहीं छोड़ पा रहे हैं । वहीं , इस बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल रहा है । सर्दी और जुकाम के रोगी बढ़ रहे हैं ।

फरवरी महीना आधा गुजरने को आया है । चितौड़गढ़ जिले में सर्दी देरी से शुरू हुई थी । ऐसे में देर तक उसका असर भी देखने को मिला है । फरवरी आधा खत्म हो चुका है और सूरज की रोशनी भी चढ़ने लगी है । यही कारण यह है कि अब दिन में तेज धूप देखने को मिल रही है । दिन में गर्मी लगने के कारण दोपहर के समय ऊनी कपड़ों का यूज बंद हो चुका है । मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पास पहुंच चुका है । धीरे - धीरे तापमान में और बढ़ोतरी हो रही है । यही कारण है कि रात का तापमान भी बढ़ कर 10 डिग्री से ऊपर चला गया है । 16 फरवरी को जारी रिपोर्ट में भी अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज हुआ है । शाम होने के साथ ही अब भी सर्दी महसूस हो रही है । ऐसे में शाम को और सुबह गलन के कारण ऊनी कपड़े पहनने पड़ रहे है । सुबह 4 से 7 बजे तक तो ठिठुरन का आलम रहता है । लेकिन धूप निकलने के साथ ही सर्दी का असर कम हो रहा है । बदलते मौसम में लोग ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और सर्दी और जुकाम के रोगों में बढ़ोतरी हो रही है ।