सैनिक स्कूल का दौरा : जीवन में अनुशासन जरूरी , कैडेट आत्मविश्वास से कठिन से कठिन राह को भी आसान बनाएं चित्तौडगढ

सैनिक स्कूल का दौरा : जीवन में अनुशासन जरूरी , कैडेट आत्मविश्वास से कठिन से कठिन राह को भी आसान बनाएं चित्तौडगढ

एनसीसी निदेशालय जयपुर के उप महानिदेशक एयर कोमोडोर एलके जैन ने सैनिक स्कूल का दौरा किया । एयर कोमोडोर जैन के स्कूल पहुंचने पर कार्यवाहक प्राचार्य मेजर दीपक मलिक ने स्वागत किया । एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया । पीआरओ बाबूलाल शिवरान ने बताया कि शंकर मेनन सभागार में हुई विशेष सभा के मुख्य अतिथि एयर कोमोडोर जैन थे । कैडेट आदित्याजसिंह ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया । एयर कोमोडोर जैन को केनबरा , आईएल -76 और एब्रो एयरक्राफ्ट सहित विभिन्न तरह की एयरक्राफ्ट की उड़ान का 4000 से भी अधिक घंटों का अनुभव हैं । वे नेविगेशन ट्रेनिंग स्कूल में मुख्य नेविगेशन प्रशिक्षक भी रहे हैं । उन्होंने श्रीनगर स्थित मिसाइल स्क्वाड्रन और एयर फोर्स स्टेशन ठाणे की भी कमान संभाली है । जैन ने कैडेट्स से बातचीत के दौरान उन्हें कड़ी मेहनत से ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित कर कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत अहम है । आत्मविश्वास से कठिन से कठिन राह को आसान बनाया जा सकता है । उन्होंने कैडेट्स द्वारा पूछे सवालों के जवाब दिए । कर्नल इंद्रजीत घोसाल ने ग्रुप कैप्टन आनंद माथुर का परिचय दिया । ग्रुप कैप्टन माथुर ने भी कैडेट्स को भारतीय वायु सेना के बारे जानकारी देते हुए लड़ाकू विमानों के बारे में पूछे गए प्रश्नों को अनुभवों के माध्यम से साझा किया । कैडेट नेहा ने आभार जताया ।