कपासन में बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाया : मां की अर्थी को दिया कंधा , चिता को भी दी मुखाग्नि

कपासन में बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाया : मां की अर्थी को दिया कंधा , चिता को भी दी मुखाग्नि
कपासन में बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाया : मां की अर्थी को दिया कंधा , चिता को भी दी मुखाग्नि

भाई नहीं होने पर बेटियो ने बेटे का फर्ज निभाते हुए अपनी मां के निधन पर अर्थी को कंधा और मुखाग्नि दी । बीती शाम महिला का अंतिम संस्कार हुआ । कपासन कस्बे की निवासी भावना उपाध्याय ( 41 ) पत्नी हरदेव उपाध्याय का शनिवार को इलाज के दौरान उदयपुर के अस्पताल में निधन हो गया था । जिसका शाम को कस्बे के मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार किया गया । बेटियों ने अर्थी को दिया कंधा भावना के तीन बेटियां हैं और बेटा नहीं हैं । मां के निधन पर तीनो बेटियां अनुश्री ( 18 ) , अन्नश्रेया ( 14 ) ओर भाविका ( 8 ) ने अपनी मां के अंतिम संस्कार में अभी रस्मे बेटे की तरह पूरी करने की मंशा परिजनों को बता दी । परिजनों ने भी इस पर सहमति दी । अंतिम यात्रा में तीनो बेटियों ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया ओर मोक्ष धाम तक पहुंच कर वहां आवश्यक क्रिया कर्म कर अपनी मां की चिता को मुखाग्नि भी दी । बेटियों के इस फर्ज निभाने की चर्चा कस्बे में फेल गई । हार्ट की बीमारी के कारण निधन बताया गया कि इनकी मां भावना को हार्ट की गंभीर बीमारी थी । वो पिछले कई दिनों उदयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट थी और वहां इलाज चल रहा था । जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी । तीनो बेटियों में बड़ी बेटी बीएड कर रही हैं । जबकि उससे छोटी बेटी ग्रेजुएशन और सबसे छोटी मिडिल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं । पिता की बस स्टैंड पर पान और जनरल सामान की दुकान हैं ।