एडीजे कोर्ट को स्थाई करने की मांग : सोमवार को कोर्ट कार्य का बहिष्कार करने का लिया निर्णय , बजट में घोषणा नहीं होने से जताई नाराजगी
कपासन में बार एसोसिएशन की बैठक शनिवार को अयोजित हुई । जिसमें बजट में कपासन में ADJ कोर्ट को स्थाई नहीं करने पर रोष जताया और सोमवार को कोर्ट के कार्य का बहिष्कार कर ज्ञापन देने का निर्णय लिया । एसोसिएशन के सचिव गोविंद सिंह पंवार ने बताया कि आज बार सभा कक्ष में बार अध्यक्ष मोहनलाल गाडरी की अध्यक्षता में रखी गई । जिसमें ADJ कोर्ट ( अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ) को इस बजट मे नियमित नही करने पर रोष जताया और सोमवार को न्यायिक कार्य स्थगित रखने ओर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । सोमवार को बार सदस्य न्यायिक कार्य का बहिष्कार रखेंगे और आगमी रणनीति तय की जाएगी । पिछले 3 साल से कपासन में एडीजे कोर्ट कैंप लगता हैं । जिसे स्थाई करने के लिए स्थानीय लोगो सहित बार एसोसिएशन की ओर से मंत्रियों सहित जनप्रतिनिधियों से इसकी मांग कई बार की गई और इस बार इसका बजट में प्रावधान होने की सभी को पूरी आशा थी लेकिन इसे स्थाई नहीं किया गया । ये रहे मौजूद बैठक में बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुरेश सेन , कोषाध्यक्ष संपत लाल सुथार , वरिष्ठ एडवोकेट कृष्ण चंद्र तुलछिया , बंसीलाल लड्डा , चंद्रसिंह भंडारी , बालमुकुंद् चास्टा , नरेंद्र दाधीच , ठाकुर प्रसाद व्यास , पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीशंकर जाट , नारायणलाल जाट , राधेश्याम वैष्णव , सुरेश शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए ।