सरसों सोयाबीन से भरा पिकअप चोरी : सुबह मंडी में उपज बेचना जाना था और रात में ही हुई गायब , सरसों और सोयाबीन के थे 62 कट्टे

सरसों सोयाबीन से भरा पिकअप चोरी : सुबह मंडी में उपज बेचना जाना था और रात में ही हुई गायब , सरसों और सोयाबीन के थे 62 कट्टे

क्षेत्र के गांव हिंगोरिया में एक घर के पास सरसों और सोयाबीन के कट्टों से भरी पिकअप वाहन को अज्ञात बदमाश चुरा ले गए । किसान की रिपोर्ट पर पुलिस ने आज चोरी का मामला दर्ज किया । पिकअप में सरसों के 22 और सोयाबीन के 40 कट्टे भरे हुए थे । सुबह मंडी में बेचने जाना था और रात में ही बदमाश चुरा ले गए । हेड कांस्टेबल विश्राम ने बताया कि थानाक्षेत्र के गांव हिंगोरिया निवासी प्रार्थी घनश्याम पुत्र मोहनलाल ब्राह्मण ने इस संबंध में चोरी की रिपोर्ट दी हैं , जिसमें में बताया कि बीती रात उसके घर के पास पिकअप गाड़ी में सरसों के 22 ओर सोयाबीन के 40 कट्टे भर कर खड़ी की थी । जिसे सुबह मंडी में बेचने जाना था । रात को 12 बजे तक पिकअप खड़ी थी । उसने सुबह 3 बजे उठकर देखा तो पिकअप नहीं मिली । काफी तलाश करने के बाद भी पिकअप सहित सरसों और सोयाबीन के कट्टे नहीं मिले । घनश्याम की रिपोर्ट पर आज गुरुवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया । ओर इसकी जांच का कार्य हेड कांस्टेबल तंवर सिंह के को सौंपा गया ।