आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उदयपुर एयरपोर्ट से विदा करते हुए कपासन विधायक अर्जुन लाल जी जीनगर
पीएम मोदी ने आसींद में दिए भाषण में कहा कि भगवान देवनारायण भी कमल के फूल से प्रकट हुए थे और जी -20 का निशान भी कमल का फूल है । जी -20 में भारत की धाक जम रही है । भाजपा का निशान भी कमल का फूल है । मोदी ने आगे कहा कि हमारी तो पैदाइश ही कमल के फूल के साथ हुई है , तो गुर्जर समुदाय से हमारा गहरा नाता है ।