राजस्थान के जोधपुर में 1971 के भारत - पाकिस्तान युद्ध के नायक भैरो सिंह का निधन हो गया है

राजस्थान के जोधपुर में 1971 के भारत - पाकिस्तान युद्ध के नायक भैरो सिंह का निधन हो गया है . 80 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है . भैरो सिंह 31 दिसंबर 1987 में बीएसएफ से रिटायर्ड हुए थे . ताया जा रहा है कि जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल में सीने में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद उन्हें भर्ती करवाया गया था . भैरो सिंह को 27 सितंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था जहां पर कुछ दिन के बाद छुट्टी दे दी गई . लेकिन फिर दोबारा उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें फिर भर्ती करवाना पड़ा . बड़ी बात ये है कि एम्स प्रशासन ने भर्ती होने के बाद भैरो सिंह का निशुल्क इलाज करने का फैसला लिया था . पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर ट्वीट कर कहा है कि भैरो सिंह जी अपनी सेवा के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे . हमारे देश के इतिहास के एक अहम पड़ाव पर उन्होंने जबरदस्त बहादुरी दिखाई थी . उनके निधन से काफी दुखी हूं . परिवार के प्रति मेरी संवेदनाए हैं .