भाजपा पार्षदों ने सभापति पर लगाए आरोप : कांग्रेस पार्षदों का काम फोन पर ही हो जाता है , हम 6-6 महीने तक भटकते हैं

एक बार फिर अपनी मांगों के साथ भाजपा पार्षदों के वार्डवासियों ने नगर परिषद का घेराव किया । इस दौरान वार्ड संख्या 13 और 14 के पार्षद और वार्डवासी नगर परिषद पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉरीडोर में बैठ गए । पार्षदों का आरोप है कि बड़े - बड़े काम तो दूर की बात लेकिन छोटे काम के लिए भी हमें कई महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा है । ना सफाई का काम होता है और ना मेंटेनेंस का । ना ही वार्डवासियों को पट्टे दिए जा रहे हैं जबकि कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में फोन पर ही सारे काम हो रहे हैं । नगर परिषद सभापति के खिलाफ लगाए नारे नगर परिषद में 24 वार्ड भाजपा पार्षदों के हैं जिसमें कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है । इसी से तंग आकर बुधवार को वार्ड संख्या 13 और 14 के पार्षद और वार्ड वासियों ने नगर परिषद का घेराव करते हुए चेयरमैन संदीप शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की । सभी ने नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा के खिलाफ ' संदीप शर्मा हाय - हाय ' , ' अड़ियल तेरी तानाशाही नहीं चलेगी ' , ' काम करो नहीं तो कुर्सी छोड़ो ' जैसे नारे लगाए गए । सभापति शर्मा पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया ।
आयुक्त के ऑर्डर पर भी नहीं हो रहे काम वार्ड संख्या -14 के पार्षद शांति लाल जाट ने बताया कि हमारे वार्ड में सफाई कर्मचारी बढ़ाने की जगह और घटा दी है और जितने के नाम हमें दे रखे हैं , वह भी काम पर नहीं आते । यहां छोटे - छोटे कामों के लिए भी 6-6 महीने से इंतजार करवा रहे हैं । मामूली सा काम की पार्क में लगे मोटर का पाइप चेंज करने के लिए भी 4 महीने से भटकना पड़ रहा है । इस संबंध में जब आयुक्त से बात की गई तो उनके ऑर्डर पर भी कर्मचारियों ने काम नहीं किया । कर्मचारियों का कहना है कि हम आयुक्त के कहने पर भी काम नहीं कर सकते , जब तक हमें चेयरमैन ऑर्डर ना दे दे । जहां सड़क थी सही सलामत , वहां बना दी सीसी रोड उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुंभा नगर के जिस सड़क पर खड्डा भी नहीं था , वहां डबल सीसी रोड बना दी । जबकि उसके पीछे वाली ही गली में जहां सड़क पूरी तरह से टूटी फूटी है , वहां रोड नहीं बना रहे । पार्षद शांति लाल जाट ने कहा कि हमारे वार्ड वासियों को मेरे भाजपा पार्षद होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है । वहां के लोगों को पट्टे तक नहीं दिए जा रहे हैं ।
कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में फोन पर ही हो जाता है काम इसी तरह वार्ड संख्या 13 के पार्षद छोटू सिंह का कहना है कि सफाई , रोड लाइट जैसे मांग करते - करते हम थक गए हैं । हर वार्ड में एवरेज 7 सफाई कर्मचारी होना चाहिए । हमारे वार्ड में सिर्फ तीन कर्मचारी लगा रखा है । जबकि पास के ही कांग्रेस पार्षद के वार्ड में 14 सफाई कर्मचारी आ रहे हैं । इससे समझ में आ रहा है कि हमारे साथ कितना भेदभाव किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पेयजल जैसी समस्याओं को लेकर भी चेयरमैन संदीप शर्मा सीरियस नहीं है । मोटर बंद पड़े हैं , जिसे ठीक भी नहीं करवा रहे हैं । कांग्रेस वालों का तो फोन पर ही काम हो जाता है , जबकि भाजपा के 24 वार्डों में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है ।