ABVP की हुई बैठक : आगामी कार्यक्रमों को लेकर की चर्चा , कॉलेज इकाई की नई कार्यकारिणी का किया गठन

कपासन में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई की बैठक संपन्न हुई । जिसमें परिषद की कॉलेज इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । संयोजक नेहपाल सिंह राणावत ने बताया कि बैठक में उपस्थित सदस्यों को संगठन के बारे में जानकारियां दी गई और आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया गया । बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिला संयोजक महेंद्र सिंह ओर छात्रसंघ अध्यक्ष तरुण बारेगामा ने इसकी घोषणा की । जिसमें कॉलेज इकाई अध्यक्ष पंकज वैष्णव , उपाध्यक्ष कुणाल बारेगामा , चेतन वैष्णव , भगवती लाल , सचिव सीताराम जाट , सह सचिव कृष्णा मीणा , एनएसएस संयोजक दिनेश गाडरी , सह संयोजक रचना वैष्णव , पूर्वा भील , एसएफडी संयोजक विष्णु सुखवाल , सहसंयोजक रतन भील , राजवीर सिंह कोमल जाट की घोषणा की गई । ये रहे मौजू बैठक में विद्यार्थी परिषद के एसएफडी जिला संयोजक मांगीलाल माली , धर्मराज शर्मा , छात्र संघ उपाध्यक्ष कृष्णा जाट , सचिव चंचल , अर्जुन सिंह यश विजयवर्गीय , आलोक बाघमार , राहुल बारेगामा , गोविंद कच्छावा , दिनेश पुरबिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।