13 ग्राम स्मैक जप्त , एक गिरफ्तार : प्लास्टिक की थैली में छिपाकर ले जा रहा था नशीला पदार्थ , पुलिस को देखकर झाड़ियों में छिपा

कपासन में स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 13 ग्राम स्मैक जप्त कर उसे गिरफ्तार किया । युवक स्मैक को एक प्लास्टिक की थैली में छुपा कर पैदल पैदल चल कर ला रहा था । थानाधिकारी गजेंद्र सिंह के अनुसार आज शनिवार को अधिकारियों की ओर से अवैध मादक पदार्थों और वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहे अभियान तहत कार्रवाई की गई । जानकारी के अनुसार थानाधिकारी जाप्ता के साथ कस्बे के राजमार्ग पर रजवाड़ी होटल के पास गश्त करते हुए पहुंचे । जहां पर सामने से एक युवक पैदल चलता हुआ आता दिखाई दिया । युवक ने जाप्ते को देख वहां झाड़ियों में छिपने का प्रयास किया । जिसे पकड़ लिया गया । पूछताछ में युवक ने अपना नाम पता कस्बे के नाइयों का मोहल्ला निवासी राजु उर्फ राजकुमार ( 37 ) पुत्र शंकरलाल जाट बताया । पुलिस ने उसकी तलाशी ली । जिसमें उसके पास से प्लास्टिक की एक थैली में 13 ग्राम स्मैक पाई गई । पुलिस ने स्मैक जप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच राशमी थानाधिकारी प्रेमसिंह को सौंपी गई हैं । कार्रवाई करने में थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह , हेड कांस्टेबल चांदमल , तेजमल , कांस्टेबल दिनेश चौधरी सोनाराम , जितेन्द्र गुर्जर , युवराजसिंह सम्मिलित थे ।