राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक : ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता आज हुई शुरू , टीमों में अधिकतर विधार्थी खिलाड़ी , कुल 145 टीमें ले रही हैं भाग
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय चार 4 दिवसीय प्रतियोगिता आज शुरू हुई , जिसमें ब्लाक क्षेत्र की अलग अलग खेलों की 145 टीमें भाग ले रही हैं । खिलाड़ियों में लगभग 80 फीसदी विद्यार्थी हैं ।
कस्बे के राजकीय महाराणा उच्च उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आज समारोह पूर्वक शुरू हुई । प्रतियोगिता में ब्लॉक क्षेत्र के 23 ग्राम पंचायतों की 145 टीमें अलग - अलग खेल प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं , जिसमें 77 पुरुष और 38 टीमें महिलाओं की सम्मिलित है ।
इस प्रतियोगिता में कुल 1410 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहा है , जिसमें महिलाएं 552 महिलाएं हैं । सम्मिलित होने वाली टीमों में लगभग 80 % विद्यार्थी ही दिखाई दिए । शेष युवा खिलाड़ी हैं । उद्घाटन के साथ ही अलग अलग खेलों के मैच शुरू किए गए । प्रतियोगिता का उद्घाटन के मुख्य अतिथि के मुख्य अतिथि सांवलिया मंदिर मंडल मंडपिया भेरूलाल गुर्जर थे । अध्यक्षता प्रधान भेरूलाल चौधरी ने की । विशिष्ट अतिथि एसडीएम विनोद कुमार चौधरी , उप प्रधान हर्षवर्धन सिंह गाड़न थे ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा , अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , डॉ राम सिंह चुंडावत , गोपाल शर्मा , कार्यकारी विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी , सरपंच उदय राम जाट बालारडा , दिनेश चंद्र खटीक गोराजी का निंबाहेड़ा , अंकित राव सिंहपुर , राजेंद्र गोठवाल करजाली , प्रकाश जाट , गांधी दर्शन समिति के संयोजक शंकर लाल प्रजापत और सह संयोजक अंबालाल शर्मा आदि मोजूद रहें ।