जीएसएस के चुनाव के लिए प्रत्याशी 8 वीं पास होना जरूरी

भीलवाड़ा करीब 10 साल बाद ग्राम सेवा सहकारी समितियों ( जीएसएस ) के चुनाव होने जा रहे हैं । जिले में स्थित 370 जीएसएस में से प्रथम चक्र में शाहपुरा , बनेड़ा , हुरड़ा , मांडल , करेड़ा एवं शंभूगढ़ क्षेत्र की 145 जीएसएस के चुनाव पांच चरणों में होंगे । चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति को एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2022 तक समिति से लोन लिया हुआ होना आवश्यक है । न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास है । प्रत्येक जीएसएस में 12 वार्ड होंगे । जिसमें एक - एक सीट एससी , एसटी एवं अऋणी के लिए आरक्षित है । दो सीट महिलाओं के लिए तथा 7 सीट अनारक्षित होंगे । पहले चरण के लिए बुधवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया । 6 सितंबर सुबह 9 से 11 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे । आवश्यक होने पर मतदान 14 सितंबर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा । मतगणना 15 सितंबर सुबह 10 बजे होगी । पदाधिकारियों का चुनाव 16 सितंबर को होगा । इकाई रिटर्निंग अधिकारी अरविंद ओझा ने बताया कि प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक सभागार में जीएसएस के चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया । सीसीबी एमडी अनिल काबरा , भंवर सिंह चौहान एवं श्रवण लाल कुमावत उपस्थित रहे ।