माहेश्वरी समाज द्वारा माहेश्वरी पंचायती भवन में सामूहिक रूप से *सीजारा पर्व* मनाया गया।

माहेश्वरी समाज द्वारा माहेश्वरी पंचायती भवन में सामूहिक रूप से *सीजारा पर्व* मनाया गया।

कपासन माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष दीनबंधु सोमानी ने बताया की माहेश्वरी समाज द्वारा माहेश्वरी पंचायती भवन में सामूहिक रूप से *सीजारा पर्व* मनाया गया।

 महिलाओं द्वारा चेयर रेस, मेहंदी प्रतियोगिता,लहरिया प्रतियोगिता, सत्तु सजावट प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिता का अयोजन धूमधाम से किया गया।

 आयोजक सचिव द्वारका प्रसाद जी झवर द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी नामधरानी जी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जी लड्डा जिला अध्यक्ष लोकेश जी समदानी जिला महिला मंडल अध्यक्षा कृष्णा समदानी जी थे!

 कार्यक्रम का संचालन कपासन महिला मंडल अध्यक्षा संगीता सोमानी एवं दीपिका सोमानी द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी मनोज समदानी द्वारा बताया गया की मुख्य अतिथियों का स्वागत माहेश्वरी समाज अध्यक्ष अशोक जी काबरा ,

सचिव राकेश सोमानी , सचिन सोमानी,आशीष काबरा, केदार सोमानी, हर्ष भदादा, मनीष डाड, गोविंद जी लड्डा द्वारा किया गया।