बारिश के इंतजार ने बढ़ाई किसानों की चिंता: पूजा-अर्चना कर इंद्रदेव को मनाने में जुटे लोग, बोले- सूखा घोषित करें सरकार।

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पिपलवास
रावतभाटा | क्षेत्र में बारिश के लंबे इंतजार ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश के लिए किसान तरह-तरह के जतन कर इन्द्रदेव को मनाने में लगे है। कहीं मंदिरों में पूजा-पाठ तो कहीं गोठ कर चुरमा बाटी का भोग लगाकर जतन किया जा रहा है।
तम्बोलिया ग्राम पंचायत के शम्भुनाथजी खेडा गांव के किसानों ने भगवान इंद्रदेव को मनाने के लिए सुबह से ही पुजा-अर्चना की व ढोल के साथ मंदिरों पर धोक लगाकर अच्छी बरसात की कामना की। ग्रामीणों ने कहा कि मौसम की बेरुखी से किसानों की चिंता बहुत बढ़ी हुई है। खेतों में खड़ी फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रही है।
किसान कमलेश कुमार धाकड़ ने बताया कि इस बार बारिश के जल्दी चले जाने पर किसानों की आधी से ज्यादा फसलें खराब हो चुकी हैं।
कम बारिश होने से किसानों के चेहरे मुरझाने लगे। महंगे भाव से खरीदी गई बोवनी के लिए मक्का, मूंगफली, सोयाबीन, खाद, कीटनाशक लागत मूल्य तो दूर हकाई जुताई के पैसे भी नहीं मिलेंगे। किसान अंबालाल, रामनारायण, हरलाल, बाबूलाल सहित अन्य किसानों ने सरकार को करवाने की मांग की।