*बौद्ध विहार के शिलान्यास के लिए आज भादवा माता में मीटिंग आयोजित की गई।*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
निम्बाहैडा। बौद्ध धम्म संगीति एवं बौध्द विहार के शिलान्यास के लिए भादवा माता में एक दिवसीय मीटिंग आयोजित की गई। धम्म चेतना बौद्ध विहार के पदाधिकारी प्रदीप मेघवाल, राजेश कुमार मेघवाल और कैलाश आर्य ने कार्यक्रम के बारे मे समाजजनों को जानकारी प्रदान की साथ ही राजेश कुमार मेघवाल ने विशेष उपस्थिति समाजजनों से आग्राह किया कि बौद्ध धम्म संगीति में पधारकर बाबासाहेब के विचारों के आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाएं व कार्यक्रम को सफल बनाये।
प्रदीप मेघवाल और कैलाश आर्य ने तथागत बुद्ध व बाबा साहब अम्बेडकर के विचारों को सभा में उपस्थित महानुभाओं को बताया कि कार्यक्रम 7 मई 2023 रविवार को निम्बाहेड़ा रेल्वे स्टेशन से 5 कि. मी. दूर पिपलिया कलां निम्बाहेड़ा में आयोजित किया जाएगा जिसमें समस्त समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों व गणमान्य नागरिक उपस्थिति हो कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन का आवाह्न किया गया।
साथ संगठन की नव दायित्ववान टीमें क्षेत्र में लगातार कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।