*बाहेड़ा पंचायत को चित्तौड़गढ़ में रखने की मांग: एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी दी।*
रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
चित्तौड़गढ़। बाहेड़ा गांव को बड़ी सादड़ी तहसील और चित्तौड़गढ़ जिले में रखने और टीएसपी में नहीं मिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।
टीएसपी में नहीं मिलाने की मांग
एसडीएम बिंदु बाला राजावत को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने जो नए जिलों की घोषणा की गई है। उसी घोषणा के तहत तथाकथित नए नक्शे में ग्राम पंचायत बोहेडा को सलूंबर जिले। में सम्मिलित करना बताया जा रहा है। उसका विरोध करते हुए ये ज्ञापन सौंपा गया है।
चित्तौड़गढ़ में ही रखने की मांग
उपप्रधान रामचंद्र जोशी ने बताया कि बोहेड़ा गांव के लोग चित्तौड़गढ़ जिले में ही रहना चाहते हैं। क्योंकि हमारा इतिहास, भाषा, संस्कृति, वेशभूषा बोलचाल सलूंबर क्षेत्रवासियों से मेल नहीं खाती है। साथ ही चित्तौड़गढ़ से भावात्मक लगाव जुड़ा हुआ है। आज भी सभी बिंदुओं से जुड़े हुए हैं। इसलिए बोहेड़ा को चित्तौड़गढ़ में ही रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ये रहे मौजूद
बड़ीसादड़ी प्रधान नंदलाल मेनारिया, उपप्रधान रामचंद्र जोशी, ग्रामीण मंडल भाजपा अध्यक्ष तुलसी राम शर्मा, जगदीश चंद्र चौबीसा, सुंदर मालू, भूपेंद्र सिंह चौहान, राजेश माली, शिवनारायण पुष्करणा, मनोहर दास वैष्णव, किशन जनवा, गणेश ओझा, अशोक वेद, प्रेम शंकर सुथार, हिम्मत भोई, संतोष वैष्णव, नितेश महेंद्र सिंह, हरलाल मोगिया, नेपाल सिंह, कन्हैयालाल, अभिषेक, हरीश, देवेंद्र कुमार सोनी, श्यामदास, गणपत सिंह, चांद मोहम्मद मेवाती, मांगू गिरी गोस्वामी, जितेश जैन, गजेंद्र सिंह, रामलाल भोई, कन्हैयालाल भैरू सिंह राजपूत, विशाल, विनोद अग्रवाल, रवि प्रजापत,मनोहर सिंह, कैलाश पुष्करणा मौजूद रहे।