*डीजे पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर डीजे संचालक पहुंचे कलेक्ट्रेट, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।*
रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
*चित्तौड़गढ़।श्रीमान् जिला कलक्टर महोदयजी, चित्तौड़गढ़ (राज.)*
समस्त डी. जे. युनियन चित्तौड़गढ़ तहसील, जिला चित्तौडगढ़ (राज.)
डी.जे. (साउण्ड सिस्टम) पर लगी रोक के सम्बंध में।
1.यह कि राजस्थान राज्य की पहचान गीत व संगीत के द्वारा होती है तथा राजस्थान राज्य में प्रति वर्ष कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक एवं शादी समारोह के आयोजिन होते है जिस हेतु डी.जे. (साउण्ड सिस्टम) को बजाये जाने हेतु डी. जे. कार्मिक को धार्मिक एवं सांस्कृतिक एवं शादी समारोह के आयोजिन में गाने बजाने हेतु बुक किया जाता है इस प्रकार से समस्त प्रार्थीगण डी.जे. (साउण्ड सिस्टम) बजाने, चलाने का कार्य कर अपना व अपने परिवार की आजीकोपार्जन कर रहे है तथा सैंकडों व्यक्ति उक्त व्यवसाय में जुड़े होकर प्रति व्यक्ति ने उक्त व्यवसाय में लाखों रुपयों का इनवेस्ट कर उक्त व्यवसाय को कानून के नियमों के अन्तर्गत करते चले आ रहे है।
2यह कि वर्तमान में राज्य सरकार की तरफ से डी.जे. (साउण्ड सिस्टम) पर प्रतिबंध लगा रखा है जिस कारण से वर्तमान में सैकडो व्यक्ति रोजगार से वंचित हो गये है तथा लाखों रूपयों का इनवेस्ट करके आज कर्ज के नीचे दबे हुए है जिनके घर परिवार में भूखों मरने की नौबत तक आ गई है । 3 यह कि उक्त डी.जे. (साउण्ड सिस्टम) पर लगी उक्त रोक को हटाये जाने के सम्बंध में पूर्व में भी कई बार लिखित में आवेदन प्रस्तुत किये गये परन्तु उक्त सम्बंध में लगी रोक को आज तक नहीं हटाया गया है। यह कि डी.जे. (साउण्ड सिस्टम) की बजाये जाने एवं चलाये जाने के सम्बंध में हम समस्त प्रार्थीगण ने कई लोगों के आयोजनों में डी.जे.बजाने हेतु एडवांस राशि प्राप्त कर रखी है जो समय पर डी.जे. पर लगी पाबंदी को नहीं हटाया गया तो उक्त एडवांस देने वाले व्यक्तियों के द्वारा हम समस्त प्रार्थीगण के उपर कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए कार्यवाही करेंगे जिससे फिजुल के विवाद भी बढ़ जायेंगे जिससे भी उक्त डी.जे. (साउण्ड सिस्टम) पर लगी रोक को हटाने हेतु आवेदन पेश है।
5.यह कि हम समस्त डी.जे. (साउण्ड सिस्टम) को बजाने एवं चलाने वाले नागरिकगण उक्त रोक को हटाये जाने पर कानून के नियमों एवं कर्तव्यों का पूर्णतया निवर्हन करेंगे तथा कभी भी ध्वनि प्रदूषण नहीं करेंगें। जिससे उक्त डी.जे
(साउण्ड सिस्टम) पर लगी रोक को हटायी जाने हेतु यह आवेदन आप श्रीमान् के समक्ष पेश है।अतः श्रीमान् से प्रार्थना है कि उक्त डी.जे. (साउण्ड सिस्टम) पर लगी रोक को हटाये जाने का आदेश प्रदान कराया जाये। दिनांक-27/03/2023
हस्ताक्षर समस्त डी.जे. (साउण्ड सिस्टम) कार्मिक
दीपक गोस्वामी पांडोली चित्तौड़गढ़ शंकर गुर्जर बेंगू तहसील बेंगू 9610169459 लक्ष्मण गुर्जर सारंगपुरा, तहसील डूंगला 9587068322 गोविंद साहु निम्बाहेडा, तहसील निम्बाहेडा 9829414145 हजारी जाट कहारा जागीर तहसील बडीसादडी 9929498901 सांवरिया लाल जाट, तुर्कियाकलां, तहसील कपासन 8441044065- कैलाश कीर, राशमी, तहसील राशमी 9784510078 देवीलाल माली, गंगरार तहसील गंगरार 8502023306 धर्मेन्द सेन, खोडप, तहसील भदेसर 9887477421