हुंडई कार से 765 ग्राम अवैध अफीम जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 02 जुलाई। जिले की साडास थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक हुंडई कार से 765 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार की डिग्गी में रखी स्टेपनी पर अफीम छिपा रखी थी।

हुंडई कार से 765 ग्राम अवैध अफीम जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार।
हुंडई कार से 765 ग्राम अवैध अफीम जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार।

हुंडई कार से 765 ग्राम अवैध अफीम जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 02 जुलाई। जिले की साडास थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक हुंडई कार से 765 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार की डिग्गी में रखी स्टेपनी पर अफीम छिपा रखी थी।

     पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड जिले के थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबतसिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार रामेश्वर प्रसाद के सुपरविजन में सोमवार को एसएचओ साडास कैलाशचन्द उ.नि. व पुलिस जाप्ता हैड कानि. राधेश्याम, कानि. अनिल कुमार, प्रदीप व विकास द्वारा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की जा रही थी।

     इसी दौराने एक संदिग्ध हुंडई कार को रुकवाया जिसमे दो लोग सवार थे। पुलिस को देख वो लोग हकबका रहे थे। कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में कार के कवर के नीचे स्टेपनी पर एक पारदर्शी सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली में 765 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अफीम व कार को जब्त कर आरोपी महेसरा थाना पारसोली निवासी 24 वर्षीय कैलाश चन्द्र हजूरी पुत्र शंकर सिंह रावणा राजपूत व तोरनिया थाना पारसोली निवासी 19 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र पृथ्वीराज तेली को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।