अंबेडकर छात्रावास मै किया  पौध रोपण 

चित्तौड़गढ़ 2 जुलाई ,महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास में पौध रोपण किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेन्द्र नाथ व्यास के निर्देशानुसार महाविद्यालय में पौध रोपण कार्य कर पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।

अंबेडकर छात्रावास मै किया  पौध रोपण 

अंबेडकर छात्रावास मै किया  पौध रोपण 

            

चित्तौड़गढ़ 2 जुलाई ,महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास में पौध रोपण किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेन्द्र नाथ व्यास के निर्देशानुसार महाविद्यालय में पौध रोपण कार्य कर पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास में समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक मेवा लाल सालवी एवं सेवानिवृत्त व्याख्याता बाबू लाल जीनवाल के हाथों से 20 पौधे छात्रावास परिसर में लगाये । छात्रावास परिसर में पूर्व में भी छात्रों ने 100 से अधिक पौधे लगाये थे जिनमे से कई पेड़ के रूप में विकसित हो गए है। छात्र प्रति सप्ताह पौधों को पानी पिलाते हैं । जामुन, आंवला,नींबू ,नीम ,शीशम, शहतूत के पेड़ लगाए गए हैं । पौध रोपण कार्यक्रम में सह आचार्य निर्मल देसाई, हरीश बारहट ,अर्पित खटीक, देवी लाल मीणा , प्राण कोली ,शम्भु लाल मेघवाल, आदि छात्रों ने अतिथियों को धन्यवाद देते हुए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली ।

इस तरह के लोक हितकारी काम के लिए स्वतंत्र लेखक भारतीय मिशन मिडिया मदन सालवी ओजस्वी बधाई दी तथा सभी को प्रेरणा लेने का आहवान किया।

आज जो हम फल खा रहे है

वह भी हमारे पुरखों के लगाये हूए है।

मदन सालवी ओजस्वी 

स्वतंत्र लेखक चितोडगढ राजस्थान