हत्या की आशंका पर पांच दिन में जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग।
चित्तौड़गढ़, आजाद समाज पार्टी सहित भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने दलित युवक गोपाल नायक की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही कर दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है साथ ही आगामी पांच दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर बहुजन संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
हत्या की आशंका पर पांच दिन में जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग।
चित्तौड़गढ़, आजाद समाज पार्टी सहित भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने दलित युवक गोपाल नायक की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही कर दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है साथ ही आगामी पांच दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर बहुजन संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आजाद समाज पार्टी के साथ भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि 3 जून को सुबह करीब 6 से 7 बजे गोपाल नायक पिता भगवानलाल, निवासी जालमपुरा को गंगा सिंह उर्फ टीनू शक्तावत पिता भारत सिंह शक्तावत निवासी खोर, जिला चित्तौड़गढ़ मोटर साईकिल पर बैठा कर उनके गांव खोर ट्रेक्टर चलाने लेकर गया था जो कि हमेशा शाम को वापस घर पर भी मोटर साईकिल से छोड़ने आता था परन्तु उस दिन देर रात तक ना तो गंगा सिंह गोपाल को वापस छोड़ने आया और ना ही गोपाल खुद लौटकर घर आया तब गोपाल की माताजी चांदी बाई द्वारा गंगा सिंह को फोन लगा कर पूछा कि आज गोपाल घर वापस क्यों नहीं आया और ना ही उसे आप छोड़ने आए? तब गंगासिंह ने माताजी को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, केवल बोला में पता करता हूँ। काफी देर गुजरने के बाद भी उनका कोई वापस फोन नहीं आया। गोपाल की माताजी ने गंगा सिंह को फिर से फोन लगाया और पूछा कि आपने मेरी बात का कोई जवाब नहीं दिया और ना ही बताया कि गोपाल कहां पर है? फिर भी उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला उन्होंने सिर्फ फिर पूछताछ करने की बात कही, और कहा कि घबराओ मत वो घर आ जाएगा तो गोपाल की माताजी ने चिंता छोड़ दी लेकिन जब 4 जून सुबह तक भी गोपाल घर नहीं पहुंचा तो गोपाल की माताजी ने फिर से गंगा सिंह को फोन लगाया और पूछा कि मेरा बेटा गोपाल अभी तक नहीं आया, क्या बात है? उसने फिर कहा कि मैं पता कर रहा हूँ। फिर करीब एक घंटे बाद गंगा सिंह का फोन आया कि आपका बेटा गोपाल करंज के पेड़ के नीचे, गांव खोर में नदी किनारे मरा पड़ा है। अब यह खबर गंगा सिंह के मुंह से सुनते ही पूरा परिवार सन्न रह गया। सभी जने गांव खोर की तरफ रवाना हुए जहां पर नदी के किनारे पहले से ही गंगा सिंह पिता भारत सिंह मौजूद था। जब परिवार पहुंचा तो गोपाल नायक करंज के पेड़ के नीचे झाड़ियों में मृत पड़ा हुआ था। इसके बाद गंगा सिंह ने शम्भूपुरा थाने में फोन लगाया और सूचना दी। फिर थाने से पुलिस ने श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में पुलिस के द्वारा पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट द्वारा शरीर में कई जगह चोटें पाई गयी और उसे कई घंटों से मृत होना बताया गया। जिससे यह आशंका होती है कि गोपाल की किसी के द्वारा हत्या की गई है।
ज्ञापन में उक्त घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी से सजा दिलाये को कहा गया। उक्त घटना में प्रशासन को पांच दिवस का अल्टिमेटम देते हुए कहा गया कि यदि जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो भीम आर्मी व सभी बहुजन संगठनों द्वारा पीड़ित परिवार के साथ मिलकर उग्र आन्दोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।