मकान से सोने के आभूषण चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद।

चित्तौड़गढ़, 17 जून। शहर चित्तौड़गढ़ की राजीव कॉलोनी स्थित तिवारी मेन्शन में एक महिला के मकान से दो युवकों द्वारा सोने के आभूषण चोरी के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने उदयपुर के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।

मकान से सोने के आभूषण चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद।

मकान से सोने के आभूषण चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद।

चित्तौड़गढ़, 17 जून। शहर चित्तौड़गढ़ की राजीव कॉलोनी स्थित तिवारी मेन्शन में एक महिला के मकान से दो युवकों द्वारा सोने के आभूषण चोरी के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने उदयपुर के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।

     पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया 12 जून की सुबह शहर की राजीव कॉलोनी स्थित तिवारी मेन्शन में निवासरत मालती दशोरा पुत्री स्व.बंशीलाल दशोरा के तीसरी मंजिल के मकान से दो युवक घर मे काम करने के बहाने घुस कर उसके कमरे में रखी गहनो की डिब्बी जिसमें सोने की अंगुठी, सोने की चुडी व अन्य गहने रखे हुये थे, जिसको चोरी करके ले गये। जिस पर कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर घटना का खुलासा करने हेतु थानाधिकारी संजीव स्वामी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 

      टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज देखे गये। विशेष टीम द्वारा तकनिकी रूप से विश्लेषण कर संदिग्ध आरोपियों को चिन्हित किया गया। घटना में संदिग्ध आरोपी उदयपुर के कच्ची बस्ती बेडवास थाना प्रताप नगर निवासी 25 वर्षीय हरमेन्द्र सिंह पुत्र धर्म सिंह पंजाबी सिगलिगर व 20 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र संतोष सिंह पंजाबी सिगलिगर को डिटेन कर पुछताछ की गई। आरोपियों हरमेन्द्र सिंह व कुलदीप सिंह ने पुलिस पूछताछ में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। दोनो आरोपियों हरमेन्द्र सिंह व कुलदीप सिंह को गिरफतार कर उनकी निशादेही से प्रकरण में चोरी हुआ माल बरामद किया गया। गिरफतार आरोपी वर्तमान में पुलिस रिमाण्ड पर होकर उनसे अन्य चोरियों के सम्बन्ध में पुछताछ कर अनुसंधान किया जा रहा है। 

*कार्यवाही करने वाली टीम-*

एएसआई देवीलाल, हैडकानि. नवरंग, कानि. सुनील कुमार व प्रहलाद।