कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर के स्वर्ण कलश आरोहण के वार्षिकोत्सव के दौरान निम्न आयोजन होंगे

चित्तौड़गढ़।दिनांक 20 जून 2024 त्रयोदशी पर मंदिर में निम्न कार्यक्रम आयोजन किए जाने है।  1- प्रभात फेरी सुबह मंगल आरती बाद 2- गोपाल सहस्त्रनाम पाठ एवं हवन शांति

कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर के स्वर्ण कलश आरोहण के वार्षिकोत्सव के दौरान निम्न आयोजन होंगे

कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर के स्वर्ण कलश आरोहण के वार्षिकोत्सव के दौरान निम्न आयोजन होंगे

चित्तौड़गढ़।दिनांक 20 जून 2024 त्रयोदशी पर मंदिर में निम्न कार्यक्रम आयोजन किए जाने है। 

1- प्रभात फेरी सुबह मंगल आरती बाद

2- गोपाल सहस्त्रनाम पाठ एवं हवन शांति

3- गरुड़ जी की नवीन प्रतिमा स्थापना

4- नवीन ध्वजारोहण

5- छप्पन भोग-- दिन में 3:00 बजे

6- रात्रि में महाप्रसाद

7- भजन संध्या- रात्रि में

इस अवसर पर मंदिर में कोलकाता के कलाकारों द्वारा फूलों की विशेष सजावट की जाएगी।