डकैती मे वांछित आरोपी गिरफतार  थाने स्तर के टॉप 10 में चयनित।

चितौडगढ़ 22 मई। बस्सी थाने के डकैती के प्रकरण में फरार चल रहे टॉप 10 वांछित आरोपी को बस्सी थाना पुलिस ने गिरफतार किया है।

डकैती मे वांछित आरोपी गिरफतार   थाने स्तर के टॉप 10 में चयनित।

डकैती मे वांछित आरोपी गिरफतार

 थाने स्तर के टॉप 10 में चयनित।

चितौडगढ़ 22 मई। बस्सी थाने के डकैती के प्रकरण में फरार चल रहे टॉप 10 वांछित आरोपी को बस्सी थाना पुलिस ने गिरफतार किया है।

     जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि लूट, डकैती के पैण्डिंग प्रकरणों में वांछित चल रहे आरोपियो की धरपकड के तहत एएसपी परबतसिह के निर्देशन एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ़ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में जयेश पाटीदार थानाधिकारी थाना बस्सी द्वारा गठीत टीम सउनि लालचन्द मय जाप्ता कानि मुकेश, अनिल व शंकरलाल द्वारा डकैती के प्रकरण में वांछित टोप 10 मे चयनित आरोपी हरियाणा के मण्डारका थाना तावडू जिला नूह निवासी हनीफ पुत्र मौज खा को डिटेन कर अनुसंधान व पूछताछ के बाद गिरफतार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। अग्रीम अनुसंधान जारी है।