दिव्यांगजन मतदाता संवाद कार्यक्रम का अयोजन
चित्तौडगढ़, 05 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं सुगम प्रकोष्ठ प्रभारी के निर्देशानुसार पंचायत समिति, निम्बाहेडा में "दिव्यांगजन मतदाता संवाद कार्यक्रम" का अयोजन किया गया ।
दिव्यांगजन मतदाता संवाद कार्यक्रम का अयोजन
चित्तौडगढ़, 05 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं सुगम प्रकोष्ठ प्रभारी के निर्देशानुसार पंचायत समिति, निम्बाहेडा में "दिव्यांगजन मतदाता संवाद कार्यक्रम" का अयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास अधिकारी पंचायत समिति निम्बाहेड़ा विशाल सीपा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति सभी दिव्यांगो को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा दिव्यांगजन अपने साथ अन्य दिव्यांगजन को भी अनिवार्य रूप से मतदान करवाने का अनुरोध किया ।
कार्यक्रम में मेवाड़ विकलांग सेवा संस्थान, चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष नीरज लढ्ढा तथा सचिव पुरण शर्मा द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्रो पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चित्तौड़गढ़ के परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी विकास खटीक ने कार्यक्रम में उपस्थिति पंचायत समिति निम्बाहेड़ा के कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों को शत्प्रतिशत दिव्यांगजनो मतदान करवाने हेतु अनुरोध किया गया।
उक्त कार्यक्रम में नारायण प्रसाद मीणा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी द्वारा उपस्थिति समस्त दिव्यांगजनों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई तथा दिव्यांगजन के सुविधा हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समक्ष एप के बारे में जानकारी सांझा की।