टॉप-10 दो वांछित सक्रिय अपराधी गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 25 मार्च। निकुम्भ थाना पुलिस ने अवैध शराब व अवैध फायर आर्म्स के मामले में फरार थाना स्तर के टॉप-10 दो सक्रिय वांछित आरोपियों को गिरफतार किया हैं। 

टॉप-10 दो वांछित सक्रिय अपराधी गिरफ्तार।

टॉप-10 दो वांछित सक्रिय अपराधी गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 25 मार्च। निकुम्भ थाना पुलिस ने अवैध शराब व अवैध फायर आर्म्स के मामले में फरार थाना स्तर के टॉप-10 दो सक्रिय वांछित आरोपियों को गिरफतार किया हैं। 

       लोकसभा चुनाव के मध्यनजर लागु आचार सहिता के तहत पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी के निर्देश पर जिले के विभिन्न मामलों में वाछित फरार अपराधियो की धरपकड के तहत एएसपी परबत सिह व डीएसपी बड़ीसादड़ी डॉ० कृष्णा सामरिया के पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में सोमवार को थानाधिकारी निकुम्भ शेलेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक व थाना निकुम्भ की गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन के मामले में वांछित आरोपी झाडसादडी थाना मंगलवाड निवासी किशनलाल पुत्र पृथ्वीराज मेघवाल को कानि. कमलेश व रतन द्वारा उदयपुर से गिरफतार किया। वहीं अवैध हथियार रखने के मामले में फरार वांछित अपराधी आक्या थाना बडीसादडी निवासी ओमप्रकाश पुत्र हजारी लाल मोग्या को कानि. प्रकाश, अरविन्द्र, लालसिह व सोहन द्वारा बड़ीसादडी से गिरफतार किया गया। दोनों अपराधियों को थाना स्तर के टॉप-10 वांछित में चयन किया हुआ हैं।