चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल में आर्ट परफॉर्मेंस से दिखाया महिला सशक्तिकरण

चित्तौड़गढ़ में तीन दिवसीय चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल के आयोजन में आज दूसरे अंतर्राष्ट्रीय कलाकार डॉ .चिमन डांगी की आर्ट परफॉर्मेंस से महिला सशक्तिकरण से पर्यावरणीय के क्षेत्र में देश कि प्रथम महिला अमृता देवी के योगदान से प्रभावित होकर चित्तौड़ दुर्ग की नारी शक्ति का समन्वयन किया डॉ.चिमन डांगी से महिलाओं के कुशल प्रशासन एवं पर्यावरण में तत्कालीन स्थिति को दिखाया गया , अमृता देवी और चित्तौड़गढ़ की वीरांगना के त्याग को एक साथ प्रदर्शित किया गया है। जिसमे चित्तौड़गढ़ के कलाप्रेमी और पर्यटक उपस्थित रहे । 

चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल में आर्ट परफॉर्मेंस से दिखाया महिला सशक्तिकरण
चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल में आर्ट परफॉर्मेंस से दिखाया महिला सशक्तिकरण
चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल में आर्ट परफॉर्मेंस से दिखाया महिला सशक्तिकरण

चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल में आर्ट परफॉर्मेंस से दिखाया महिला सशक्तिकरण

चित्तौड़गढ़ 16 मार्च 2024

चित्तौड़गढ़ में तीन दिवसीय चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल के आयोजन में आज दूसरे अंतर्राष्ट्रीय कलाकार डॉ .चिमन डांगी की आर्ट परफॉर्मेंस से महिला सशक्तिकरण से पर्यावरणीय के क्षेत्र में देश कि प्रथम महिला अमृता देवी के योगदान से प्रभावित होकर चित्तौड़ दुर्ग की नारी शक्ति का समन्वयन किया डॉ.चिमन डांगी से महिलाओं के कुशल प्रशासन एवं पर्यावरण में तत्कालीन स्थिति को दिखाया गया , अमृता देवी और चित्तौड़गढ़ की वीरांगना के त्याग को एक साथ प्रदर्शित किया गया है। जिसमे चित्तौड़गढ़ के कलाप्रेमी और पर्यटक उपस्थित रहे । 

जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़ ,जिला उद्योग केंद्र , पुरातत्व एवम् संग्रहालय विभाग व चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के तत्वाधान में राजकीय संग्रहालय फ़तेह प्रकाश महल में होरहा हैं l 

नारीशक्ति आर्ट कैंप में कलाकृति दिखाई दी भोपाल से डॉ.सोनम ने ब्रह्मांड के सर्कल में महिला की भूमिका का वैश्विक स्तर पर श्रेष्ठ बताया है, उदयपुर की कलाकार शर्मिला राठौड़ ने कैनवास पर चित्तौड़गढ़ के विभिन्न महलों में नारीशक्ति की उपासना और त्याग को जीवंत किया,मुंबई से वीरांगना सोनी की कलाकृति में चित्तौड़गढ़ दुर्ग की अमूर्त स्वरूप को कैनवास पर चित्रण किया ,

भीलवाड़ा से आए अथिति कलाकार सत्यनारायण सोनी से लाइव कला में पाली की महिलाओं का दृश्य बनाया ,

 बहरुपिया स्वांग कला प्रदर्शन भी किया गया जिसमे छगन लाल भांड विक्रम भांड के द्वारा प्रदर्शन किया गया , , मिलेट्स फूड शो में पाली से भावना प्रजापति ने दही ,मिल्क से बने प्रोडेक्ट से अपनी प्रस्तुति दी आर्ट एंड क्राफ्ट बाजार में महिमा ,अभय मुंशी , किरण ,कोमल,इमला आदि ने जयपुरी सांगानेर का आर्ट क्राफ्ट बाजार लगाया बाजार सजाया l 

चितौड़गढ़ आर्ट सोसायटी एवं कार्यक्रम संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि कला उत्सव के अंतिम दिन कला विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता पर कार्य होगा जिसमे का शहर के कलाकार के साथ कलाप्रेमी भी भाग लेंगे , उत्सव के अंतिम दिन महिलाओं द्वारा बनाई गई कला की विविध श्रृंखला का प्रदर्शन किया जाएगा । कला उत्सव में महिला कलाकार द्वारा बनाई गई कलाकृति का भी प्रदर्शन किया जाएगा ,मतदाता जागरूकता पर बनाई गई श्रेष्ठ कृतियों को पुरस्कृत किया जाएगा 

आज कला उत्सव में शहर के कई कलाप्रेमी मौजूद रहे l 

मुकेश शर्मा,चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल संयोजक