पंजीकृत मदरसों की द्वितीय जिला विज्ञान प्रदर्शनी" का आयोजन हुआ
चित्तौड़गढ़ 28 फरवरी। अल्पसंख्यक मदरसों में विज्ञान की उपयोगिता के महत्व को समझाने एवं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने के उद्देश्य से बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर अल्पसंख्यक विभाग, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में अंजुमन पब्लिक स्कूल, गांधीनगर, चित्तौड़गढ़ में पंजीकृत मदरसों हेतु "द्वितीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी" का आयोजन जिला स्तर पर किया गया।

पंजीकृत मदरसों की द्वितीय जिला विज्ञान प्रदर्शनी" का आयोजन हुआ
चित्तौड़गढ़ 28 फरवरी। अल्पसंख्यक मदरसों में विज्ञान की उपयोगिता के महत्व को समझाने एवं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने के उद्देश्य से बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर अल्पसंख्यक विभाग, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में अंजुमन पब्लिक स्कूल, गांधीनगर, चित्तौड़गढ़ में पंजीकृत मदरसों हेतु "द्वितीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी" का आयोजन जिला स्तर पर किया गया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के पंजीकृत मदरसों में कक्षा 05 से कक्षा 08 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाग लेने वाले मदरसो में मदरसा अंजुमन प्राईमरी स्कूल, निम्बाहेड़ा को मॉडल चन्द्रयान हेतु प्रथम, मदरसा अंजुमन स्कूल बेंगू को साईड स्टैण्ड अलार्म मॉडल हेतु द्वितीय एवं मदरसा मिल्लत स्कूल सावा को विण्ड टरबाइन हाइवे हेतु तृतीय स्थान पर रहे।
परिणामों की घोषणा के साथ ही मदरसों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर चयन कमेटी से विज्ञान संकाय से व्याख्याता अभिलाषा सोमानी, कार्यालय से कार्यक्रम अधिकारी ऋषभ बागडी, जगदीश चन्द्र सोमानी, मोहसिन खान, हिम्मत सिंह भाटी, मोहम्मद सलीम, कैलाश तिलक भाम्बी सहित पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लियाकत अली शोरगर, मन्जूर खाँ पठान, एवं पंजीकृत मदरसों के मदरसा शिक्षा अनुदेशक उपस्थित थे।