संपूर्ण भारत जीनगर समाज एकीकरण की बैठक सुख समृद्धि 10 A महेशपुरम में   हुई आयोजित 

चितोडगढ़   इस बैठक में जीनगर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संपूर्ण भारत में व्यापक स्तर पर संगठित करने तथा समाज में समन्वय स्थापित करने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस एकीकरण अभियान में *एक ध्वज, एक गान, एक विधान* के माध्यम से समाज में *एकता, समता, शिक्षा और सहयोग* की भावना विकसित करने पर जोर दिया। 

संपूर्ण भारत जीनगर समाज एकीकरण की बैठक सुख समृद्धि 10 A महेशपुरम में   हुई आयोजित 

संपूर्ण भारत जीनगर समाज एकीकरण की बैठक सुख समृद्धि 10 A महेशपुरम में   हुई आयोजित 

चितोडगढ़  इस बैठक में जीनगर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संपूर्ण भारत में व्यापक स्तर पर संगठित करने तथा समाज में समन्वय स्थापित करने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस एकीकरण अभियान में *एक ध्वज, एक गान, एक विधान* के माध्यम से समाज में *एकता, समता, शिक्षा और सहयोग* की भावना विकसित करने पर जोर दिया। 

जीनगर समाज के सचिव नवरतन जीनगर ने बताया की बैठक में समाज के अध्यक्ष राजेश जीनगर की अध्यक्षता कोषाध्यक्ष अंबालाल चितारा संरक्षक डॉ महेंद्र बालोत प्रहलाद राय चौहान के आतिथ्य में आयोजित हुई जिसमे बाहर से पधारे एकीकरण टीम के पदाधिकारी ताराचंद सोलंकी, महेश सोनगरा, पन्नालाल चौहान, अनिल चौहान ने एकीकरण की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर छगनलाल टांक खूबचंद पडिहार प्रहलाद राय गहलोत पृथ्वीराज चितारा चंद्रप्रकाश जीनगर गोपाल सिसोदिया मगन सिसोदिया विदेश पडिहार भागचंद जीनगर उमेश चौहान राकेश पडिहार पंकज जीनगर अशोक पंवार सूर्यप्रकाश जीनगर राहुल जीनगर मनीष जीनगर राजेन्द्र जीनगर हरिशंकर चितारा सुनील पंवार निखिल जीनगर कैलाश पंवार सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।

नवरतन जीनगर

सचिव, जीनगर समाज चित्तौड़गढ़