लोकसभा आम चुनाव, 2024  मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभारी अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक 

चित्तौड़गढ़, 21 फरवरी। लोकसभा आम चुनाव, 2024 में मतदाताओं की सत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने सहित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को लेकर आज डीआरडीए हॉल में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी धायगुड़े स्नेहल नाना ने अधिकारियों की बैठक ली।

लोकसभा आम चुनाव, 2024   मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभारी अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक 

लोकसभा आम चुनाव, 2024 

मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभारी अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक 

चित्तौड़गढ़, 21 फरवरी। लोकसभा आम चुनाव, 2024 में मतदाताओं की सत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने सहित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को लेकर आज डीआरडीए हॉल में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी धायगुड़े स्नेहल नाना ने अधिकारियों की बैठक ली।

स्वीप प्रभारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि स्वीप गतिविधियों के लिए 21 विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय में मतदाता जागरूकता फोरम का गठन कर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इसे जोड़ें। मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवाने, सीविजिल ऐप की जानकारी देने सहित महत्वपूर्ण ऐप की जानकारी देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों की सूची तैयार की गई है, इन मतदान केंद्रों में मतदान की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी स्वीप गतिविधियां करने एवं विभाग द्वारा स्वीकृत कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर नगर विकास प्रन्यास सचिव हिम्मत सिंह बारहट सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।